Thursday, December 24, 2015

टीबी के लक्षण टीबी का इलाज टीबी की जांच टीबी का घरेलू इलाज टी बी का आयुर्वेदिक उपचार टी बी लक्षणे टी बी कैसे होता है टीबी रोगी

  टी.बी. : कारण, लक्षण और उपचार

जानलेवा बीमारी है क्षयरोग



 *टी.बी. का पूरा नाम है ट्यूबरकुल बेसिलाइ। यह एक छूत का रोग है और इसे प्रारंभिक
अवस्था में ही न रोका गया तो जानलेवा साबित होता है। यह व्यक्ति को धीरे-धीरे मारता
है। टी.बी. रोग को अन्य कई नाम से जाना जाता है, जैसे तपेदिक, क्षय रोग तथा यक्ष्मा।*

दुनिया में छह-सात करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं और प्रत्येक वर्ष 25 से 30 लाख लोगों
की इससे मौत हो जाती है। देश में हर तीन मनट में दो मरीज क्षयरोगजाता है, लेकिन यह फेफड़ों से रक्त प्रवाह के साथ शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकता है,
जैसे हड्डियाँ, हड्डियों के जोड़, लिम्फ ग्रंथियां, आंत, मूत्र व प्रजनन तंत्र के अंग, त्वचा और
मस्तिष्क के ऊपर की झिल्ली आदि।

टी.बी. के बैक्टीरिया सांस द्वारा शरीर में प्रवेश करते हैं। किसी रोगी के खांसने, बात
करने, छींकने या थूकने के समय बलगम व थूक की बहुत ही छोटी-छोटी बूंदें हवा में फैल जाती हैं,
जिनमें उपस्थित बैक्टीरिया कई घंटों तक हवा में रह सकते हैं और स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में सांस
लेते समय प्रवेश करके रोग पैदा करते हैं।

रोग से प्रभावित अंगों में छोटी-छोटी गांठ अर्थात्‌ टयुबरकल्स बन जाते हैं। उपचार न होने
पर धीरे-धीरे प्रभावित अंग अपना कार्य करना बंद कर देते हैं और यही मृत्यु का कारण हो
सकता है।

टी.बी. का रोग गाय में भी पाया जाता है। दूध में इसके जीवाणु निकलते हैं और बिना उबाले
दूध को पीने वाले व्यक्ति रोगग्रस्त हो सकते हैं।








टीबी के लक्षण
टीबी का इलाज
टीबी की जांच
टीबी का घरेलू इलाज
टी बी का आयुर्वेदिक उपचार
टी बी लक्षणे
टी बी कैसे होता है
टीबी रोगी

No comments:

Post a Comment